आई-स्पर्श एवं स्वावलंबी ग्राम परियोजना

प्रश्न-अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश में क्रियान्वयन के लिए मंजूरी प्राप्त आई-स्मार्ट एवं स्वावलंबी ग्राम परियोजना के लिए बजट में कितनी धनराशि आवंटित की गयी है?
(a) 500 करोड़ रुपये
(b) 400 करोड़ रुपये
(c) 300 करोड़ रुपये
(d) 200 करोड़ रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में आई-स्पर्श स्मार्ट एवं स्वावलम्बी ग्राम परियोजना के क्रियान्वयन को अनुमोदित किया।
  • आई-स्पर्श योजना का लक्ष्य ग्रामीणों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सतत मूलभूत और आधुनिक समाधान उपलब्ध कराना है।
  • वर्ष 2016-17 में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम आई-स्पर्श स्मार्ट ग्राम योजना से आच्छादित होंगे।
  • इस योजना के लिए वर्ष 2016-17 के बजट में 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है।
  • योजना के तहत उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय क्रियान्वयन समिति, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति तथा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति गठित की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-8138c57b-c02a-4a33-a91a-e36f699c67e8.pdf
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2705
http://www.tahlkanews.com/up-cabinet-meeting-decision-akhilesh-yadav/64239