आईपीसीए विश्व व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप-2015

IPCA World Individual Chess Championship -2015

प्रश्न-आईपीसीए विश्व व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप-2015 का आयोजन किया गया-
(a) चीन
(b) रूस
(c) जापान
(d) स्लोवाकिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15वें आईपीसीए (IPCA-International Physically Disabled Chess Association) विश्व व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप-2015 का आयोजन 18-27 जून, 2015 के मध्य ब्राटिस्लावा, स्लोवाकिया में किया गया।
  • इस टूर्नामेंट का आयोजन आईपीसीए और रुजोमबेरोक शतरंज क्लब (स्लोवाकिया) द्वारा किया गया, जिसमें शारीरिक रूप से अयोग्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।
  • तमिलनाडु की महिला आईएम के. जेनिथा अटू ने 9वें व अंतिम रांउड में 4.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहते हुए तीसरी बार इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता।
  • जबकि रूस की सतवेवा लाना (Sataveva Lana) व गलिना मेलनिक ने क्रमशः रजत व कांस्य पदक जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ipca2015.sachrbk.sk/en/proposition.html
http://aicf.in/blog/2015/06/27/jennitha-anto-wins-gold-third-time/
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-tamilnadu/jennitha-anto-scores-a-hattrick/article7373359.ece
http://www.tamilchess.com/News.aspx?NewsId=4079