संयुक्त सैन्य अभ्यास-‘सिल्क रूट-2015’

Joint military exercises-'silk route -2015 '

प्रश्न-हाल ही में निम्नलिखित देशों में से किसने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सिल्क रूट-2015’ का प्रदर्शन किया है?
(a) भारत और चीन
(b) चीन और पाकिस्तान
(c) चीन और श्रीलंका
(d) चीन और बांग्लादेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 से 28 जून, 2015 के दौरान चीन और श्रीलंका की सेनाओं के बीच दूसरे संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सिल्क रूट-2015’ का प्रथम चरण संपन्न हुआ।
  • गौरतलब है कि इन दोनों देशों की सेनाओं के बीच दूसरे संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सिल्क रूट-2015’ को तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
  • शेष दो चरणों का संयुक्त सैन्य अभ्यास क्रमशः 28 जून-5 जुलाई तथा 5 जुलाई-13 जुलाई के बीच संपन्न होगा।
  • ज्ञातव्य है कि 29 मार्च से 17 अप्रैल, 2015 के मध्य इन दोनों देशों की सेनाओं के बीच पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सिल्क रोड कोऑपरेशन-2015’ का आयोजन किया जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.defence.lk/new.asp?fname=Joint_Chinese_Sri_Lanka_Army_Ex_Silk_Route_2015_Begins20150622_02
http://army.lk/detailed.php?NewsId=9960
http://defence.pk/threads/sri-lanka-and-china-hold-joint-army-exercise.382122/
http://eng.mod.gov.cn/DefenseNews/2015-03/31/content_4577899.htm