आईएल एंड एफएस के प्रबंध निदेशक की नियुक्ति-

MD of IL&FS

प्रश्न-इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया?
(a) चन्द्रशेखर राजन
(b) उदय कोटक
(c) विनीत नय्यर
(d) हरि शंकरन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2019 को आइएल एंड एफएस का प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर राजन को नियुक्त किया गया। इससे पहले राजन 6 माह से इस कंपनी के गैर कार्यकारी निदेशक थे।
  • कंपनी के गैर कार्यकारी अध्यक्ष उदय कोटक ने बोर्ड की बैठक में राजन को प्रबंध निदेशक और विनीत नय्यर को कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
  • आईएल एंड एफएस कंपनी का गठन वर्ष 1987 में एक इनवेस्टमेंट कंपनी के रूप में किया गया था। इसका मुख्यालय मुंबई में है।
  • इस कंपनी की परियोजनाओं में परिवहन, स्वास्थ्य पहल, ई-गवर्नेंस, कलस्टर विकास, बिजली, बंदरगाह, शहरी अवसंरचना आदि कई परियोजनाएं शामिल हैं। इसकी परियोजना में एशिया की सबसे लंबी सुरंग चेनानी-नाशरी सुरंग भी शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/business/2019/apr/04/ilfs-reshuffles-board-cs-rajan-appointed-md-1959891.html
https://www.moneycontrol.com/news/business/cs-rajan-appointed-md-of-ilfs-vineet-nayyar-named-executive-vice-chairman-3756901.html
https://www.ilfsindia.com/about-us/management/