पांचवी पीढ़ी की मोबाइल सेवाः-

world’s first commercial 5G service

प्रश्न-पांचवी पीढ़ी की मोबाइल सेवा (5 जी) शुरू करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2019 को दक्षिण कोरिया ने अमेरिका, जापान और चीन को पीछे छोड़ते हुए निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व ही राष्ट्रीय स्तर पर 5 जी मोबाइल सेवाओं की शुरूआत की।
  • इस सेवा की शुरूआत दक्षिण कोरिया की तीन शीर्ष दूरसंचार कंपनियों यथा एस.के. टेलीकॉम, केटी और एल जी यूप्लस ने किया।
  • अमेरिका द्वारा शिकागो और मिनीपोलिस में अपनी 5 जी सेवाओं की शुरूआत निर्धारित तिथि से एक हफ्ते पहले की गई परंतु दक्षिण कोरिया ने इससे दो घंटे पूर्व ही अपनी सेवाएं प्रारंभ कर दी थी।
  • 5 जी सेवा द्वारा स्मार्टफोन को तीव्र कनेक्टिविटी प्राप्त होगी जिससे इसकी गति 4 जी की तुलना में 20 गुना बढ़ जायेगी।
  • 5 जी तकनीकी से आर्थिक विकास को गति प्राप्त होगी।
  • यह सेवा स्व-चालित वाहनों, भविष्य में औद्योगिक रोबोट, ड्रोन और अन्य सूचना आधारित संचार उपकरणों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theweek.in/news/sci-tech/2019/04/04/South-Korea-launches-worlds-first-commercial-5G-service.html
https://www.freepressjournal.in/world/south-korea-becomes-first-country-to-launch-5g-mobile-networks/1497120
https://trak.in/tags/business/2019/04/08/both-south-korea-and-us-claim-to-be-worlds-1st-5g-nation-what-is-the-truth/