आईएनएस सर्वेक्षक

Green Initiative Installation of Solar Panel Onboard INS Sarvekshak

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सर्वेक्षक पर सोलर पैनल स्थापित किया गया है। सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने वाला यह भारत का कौन-सा पोत है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारतीय नौसेना के सर्वेक्षक पोत आईएनएस सर्वेक्षक पर सोलर पैनल स्थापित किया गया है।
  • सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने वाला यह भारत का पहला युद्ध पोत है।
  • इस पर 18 सोलर पैनल शीट लगाई गई हैं।
  • इस 300 वॉट प्रति पैनल की क्षमता के 18 पैनल से लगभग 5.4 किलोवॉट बिजली उत्पादित होगी।
  • यह सौर ऊर्जा प्रणाली संचार उपकरण, बैटरी चार्जिंग, वातानुकूलन यंत्र परिचालन और सामान्य रोशनी के लिए लगाई गई है।

संबंधित लिंक
https://www.indiannavy.nic.in/content/green-initiative-installation-solar-panel-onboard-ins-sarvekshak
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/Green-drive-on-blue-waters-%E2%80%94-solar-power-lights-up-naval-vessel/article17290319.ece
http://hindi.news18.com/news/nation/solar-power-system-installed-at-naval-warship-ins-sarvekshak-946102.html
http://www.india.com/hindi-news/india-hindi/solar-power-system-installed-at-naval-warship-ins-sarvekshak/