अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक, 2017

2017 International IP Index

प्रश्न-5वें अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक, 2017 में भारत का स्थान है-
(a) 42वां
(b) 43वां
(c) 44वां
(d) 45वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2017 को यू.स. चैंबर ऑफ कॉमर्स के ग्लोबल इटेलेक्टचुअल प्रॉपर्टी सेंटर द्वारा 5वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक, 2017 (International IP Index, 2017) का प्रकाशन किया गया।
  • इस वर्ष के सूचकांक का थीम ‘नवाचार की जड़ें’ (The Roots of Innovation) है।
  • इस सूचकांक को बनाने के लिए 35 संकेतकों को 6 श्रेणियों में बांटा गया और देशों द्वारा प्रत्येक श्रेणी में अर्जित अंकों के आधार पर मुख्य सूचकांक को बनाया गया है।
  • इस सूचकांक में ऐसे 45 देशों को शामिल किया गया है, जिनका कुल वैश्विक जीडीपी में 90% हिस्सा है।
  • भारत 8.75 अंकों के साथ 43वें स्थान पर है।
  • प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश एवं उनके अंक
    1. यूएसए-32.62, 2. यूके-32.39, 3. जर्मनी-31.92, 4. जापान-31.29, 5. स्वीडेन-30.99
  • अंतिम पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश एवं उनके अंक-
    45. वेनेजुएला-6.88
    44. पाकिस्तान-8.37
    43. भारत-8.75
    41. मिस्र -9.34
    42. अल्जीरिया-9.38
  • कुछ अन्य महत्वपूर्ण देशों का स्थान एवं उनके अंक निम्न हैं-23. रूस-15.53, 32. ब्राजील-13.23, 27- चीन-14.83, 33. द. अफ्रीका-12.7-0
  • ध्यातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक के प्रथम संस्करण में 11 देश, द्वितीय संस्करण में 25, वर्ष 2015 के तृतीय संस्करण में 30 और वर्ष 2016 के चौथे संस्करण में 38 देशों को शामिल किया गया था।
  • वर्ष 2017 के इस सूचकांक में नये सम्मिलित देश-पाकिस्तान, फिलीपींस, मिस्र, कीनिया, सऊदी अरब, हंगरी और स्पेन हैं।
  • यह सूचकांक अंतरराष्ट्रीय संधियों में नवाचार, पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क की सुरक्षा, प्रवर्तन सहित महत्वपूर्ण 35 मापक मानदंडों पर आधारित हैं।

संबंधित लिंक
http://www.theglobalipcenter.com/wp-content/uploads/2017/02/GIPC_IP_Index_2017_Report.pdf
http://www.thehindu.com/business/Economy/Intellectual-Property-index-India-remains-near-bottom/article17277994.ece