तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

E K Palaniswami sworn-in as new Tamil Nadu chief minister

प्रश्न-हाल ही में किसने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) एस.पी. वेलुमानी
(b) इदाप्पदी के. पलानीस्वामी
(c) ओ. पनीरसेल्लवम
(d) शशिकला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2017 को इदाप्पदी के. पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • इस पद पर इन्होंने ओ.पनीरसेल्लवम का स्थान ग्रहण किया।
  • राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  • उनके साथ 30 अन्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
  • राज्यपाल ने पलानीस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
  • वह सलेम जिले के इदाप्पदी से वर्ष 1989, 1991, 2011 और 2016 में चार बार विधायक रह चुके हैं।
  • वह जयललिता और ओ. पनीरसेल्लवम की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे।

संबंधित लिंक
http://rstv.nic.in/suspense-tamil-nadu-soon-palaniswami-meets-guv.html
http://abpnews.abplive.in/india-news/palanisamy-takes-oath-as-tamil-nadu-chief-minister-560512
https://twitter.com/ANI_news/status/832165979773825024/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw
http://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/From-farmer-to-CM-pick-%E2%80%94-the-rise-of-a-Jaya-loyalist/article17300830.ece