एनएक्सजीएनएमआईएफयू-2017

International Conference on NexGen Technologies for Mining and Fuel Industries-NxGnMiFu-2017 inaugurated

प्रश्न-खनन एवं ईधन उद्योगों के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (एनएक्सजीएनएमआईएफयू-2017) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) धनबाद
(c) नई दिल्ली
(d) रायपुर
उत्तर-(C)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2017 को केंद्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा नई दिल्ली में खनन एवं ईधन उद्योगों के लिए अगली पीढ़ी को प्रौद्योगिकियों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (NxGn MiFu-2017) का उद्घाटन किया गया।
  • यह सम्मेलन 15-17 फरवरी, 2017 तक आयोजित किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन का आयोजन सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद द्वारा किया जा रहा है।
  • सम्मेलन में निर्धनता लोगों/वंचितों/दलितों के कामकाज की स्थिति और वैज्ञानिक अनुसंधान से उनके जीवन में किस सीमा तक बदलाव एवं बेहतरी सुनिश्चित हो सकती है के विषय में विचार-विमर्श किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन का आयोजन सीएसआईआर-प्लेटेनियम जुबली समारोह के अवसर पर किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59573
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158481
https://twitter.com/drharshvardhan/status/831842165714096128
http://cimfr.nic.in/upload_files/event_news/1470221224_NxGnMiFu%202017%20-Flyer.pdf