दोंजा

Tendulkar adopts village in Osmanabad under Sansad Adarsh Gram Yojna

प्रश्न-हाल ही में सचिन तेंदुलकर द्वारा गोद लिया गया गांव दोंजा महाराष्ट्र राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) पूना
(b) उस्मानाबाद
(c) नासिक
(d) नागपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2017 को राज्य सभा के मनोनीत सदस्य सचिन तेंदुलकर द्वारा महाराष्ट्र में उस्मानाबाद जिले में स्थित गांव दोंजा को गोंद लिया गया है।
  • यह गांव सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया गया है।
  • यह सचिन तेंदुलकर द्वारा गोद लिया गया दूसरा गांव है।
  • इस गांव के विकास हेतु उन्होंने अपनी सांसद निधि से 4 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की है।
  • इस धनराशि का उपयोग गांव की स्कूल की नई इमारत बनाने, हर घर को पीने योग्य स्वच्छ जल उपलब्ध कराने, सड़क एवं वाहित मल के निकास हेतु किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/Tendulkar-adopts-village-in-Osmanabad-under-Sansad-Adarsh-Gram-Yojna/article14576130.ece
http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/sports/tendulkar-adopts-village-in-maharashtra-2482057.html
http://www.hindustantimes.com/india-news/sachin-tendulkar-adopts-village-in-maharashtra-for-development/story-0gXn5saaKSCLpyLpnHQuoI.html