द्वितीय अंतरराष्ट्रीय मसाला सम्मेलन

International Spice Conference

प्रश्न-हाल ही में द्वितीय अंतरराष्ट्रीय मसाला सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
(a) कोच्चि
(b) पणजी
(c) तिरूवनंतपुरम
(d) आइजोल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12-14 फरवरी, 2017 तक तिरूवनंतपुरम, केरल में द्वितीय अंतरराष्ट्रीय मसाला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन की थीम-“21st Century Spice Industry-Disrupt or Be Disrupted) थी।
  • सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से 700 प्रतिनिधि, 40 देशों के उद्योगपति, अंतरराष्ट्रीय मसाला संघों के प्रतिनिधि, नीति निर्माता और उपयोगकवर्ताओं ने इसमें भाग लिया।
  • सम्मेलन के इस दूसरे संस्करण में खाद्य सुरक्षा चिंताओं, मांग और आपूर्ति, असमानता और स्थायी विकास का बढ़ावा देने का एजेंडा शामिल था।
  • प्रथम अंतरराष्ट्रीय मसाला सम्मेलन गोवा में हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.internationalspiceconference.com/ISC2017theme/
http://www.internationalspiceconference.com/
http://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/kerala-to-host-international-spice-conference-from-sunday/article9532577.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/international-spice-conference-from-feb-12-14-%C2%A0%C2%A0%C2%A0/1/878909.html