आईएनएलसीयू एल-51 राष्ट्र को समर्पित

INLCU L51 commissioned into Indian Navyq

प्रश्न-हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में अंडमान और निकोबार नौसेना कमान के कमांडर वाइस एडमिरल बिमल वर्मा, एवीएसएम ने पोत आईएनएलसीयू एल 51 को राष्ट्र को समर्पित किया। इस पोत का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
(a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(b) मेसर्स गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता
(c) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(d) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 मार्च, 2017 को पोर्टब्लेयर में अंडमान और निकोबार नौसेना कमान के कमांडर वाइस एडमिरल बिमल वर्मा, एवीएसएम ने पोत आईएनएलसीयू एल-51 को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • यह पोत एलसीयू एमके IV श्रेणी के आठ पोतों में से पहला है।
  • इसका निर्माण मेसर्स गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, लिमिटेड, कोलकाता द्वारा किया गया है।
  • यह पोत दो 30 एमएम सीआरएन-91 तोपों से सुसज्जित है, जिसे आयुध फैक्टरी मेंडक ने निर्मित किया है।
  • इस पोत पर नियंत्रण और तीव्र कार्यवाही हेतु इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम भी स्थापित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160054
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60170