आईआईटी खड़गपुर का उच्च प्रदर्शन कम्प्यूटिंग सुविधा और डेटा सेंटर के लिये एमओयू हस्ताक्षर

IIT KGP signs MoU with C-DAC for high performance computing

प्रश्न-आइआइटी खड़गपुर ने किस सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ मिलकर उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग सुविधा और डेटा सेंटर की स्थापना के लिये समझौता किया?
(a) नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर (एनआईसी)
(b) मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (एमओआइटी)
(c) सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक)
(d) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (आइएसआरओ)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंम्प्यूटिंग (सी-डैक)
  • सी-डैक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़ा संगठन है।
  • यह समझौता ‘नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन’ के तहत 12 मार्च, 2019 को किया गया।
  • इस डेटा सेंटर की स्थापना से कम्प्यूटेशन आधारित अनुसंधान और विकास को नया आयाम मिलेगा और शोधकर्ताओं को बड़े पैमाने पर कम्प्यूटेशनल समर्थन दिया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/iit-kgp-signs-mou-with-c-dac-for-high-performance-computing-119031400457_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/indias-1st-1-3-petaflop-high-performance-computing-facility-to-be-built-at-iit-kgp/articleshow/68396683.cms

http://www.millenniumpost.in/kolkata/iit-kgp-signs-mou-with-c-dac-for-high-performance-computing-facility-data-center-344674

https://www.thehindubusinessline.com/news/science/iit-kharagpur-gets-new-high-power-computing-facility/article26533957.ece