आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा ‘ई-प्रगति’ योजना की मंजूरी

Andhra Pradesh government 'e-Progress' scheme approval

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाओं के लिए ‘ई-प्रगति’ योजना मंजूर की गयी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 05 सितंबर, 2015 को आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा आंध्र प्रदेश राज्य उद्यम संरचना (AP State Enterprise Architecture) ‘ई-प्रगति’ (e-Pragati) को औपचारिक मंजूरी प्रदान की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि ई-प्रगति के माध्यम से सभी सरकारी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
  • ध्यातव्य है कि ई-प्रगति के लागू होने से आंध्र प्रदेश राज्य व्यापी उद्यम संरचना कार्यान्वित करने वाला देश का पहला राज्य होगा।
  • गौरतलब है कि ई-प्रगति राज्य में नागरिकों और व्यवसायों के लिए ई-सेवा (E-Services) उपलब्ध कराने हेतु समग्र रूप से ई-गवर्नेंस लागू करने के लिए एक व्यापक रूपरेखा है।
  • ई-प्रगति को विप्रो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सहयोग से तैयार किया गया है।
  • ई-प्रगति का लक्ष्य सरकारी सेवाओं के निर्माण, वितरण और उपभोग के तरीके में परिवर्तनकारी बदलाव लाना है।
  • इसे नागरिकों को एकीकृत सेवा प्रदान करने के लिए उपकरण के रूप में निर्मित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि ई-प्रगति के माध्यम से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्माण, कौशल विकास, शहरी और ग्रामीण विकास जैसे विविध क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना है।
  • ई-प्रगति आंध्र प्रदेश के 33 सचिवालय विभागों और 315 सरकारी एजेंसियों में विस्तृत है।
  • इसके द्वारा 745 ई-सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • ई-प्रगति में 72 परियोजनाएं शामिल हैं जिनमें 47 नई परियोजनाएं हैं।
  • इन 72 परियोजनाओं का अनुमानित परिव्यय तीन वर्ष के लिए 2358 करोड़ रुपये है जिसमें से आंध्र प्रदेश सरकार 1528 करोड़ रुपये का योगदान देगी तथा शेष राशि पीपीपी माध्यम से संग्रह किया जाना है।
  • गौरतलब है कि ई-प्रगति में 7 मिशन, 5 ग्रिड और 5 अभियानों को शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ap.gov.in/press-release/Press-Note-on-e-Pragati-5Sept-15.pdf
http://www.ap.gov.in/whats-new/e-Pragati-5Sept-15-Ver3-JS.pdf
https://www.facebook.com/tdp.ncbn.official/posts/1683784728517121
http://www.business-standard.com/article/news-ians/andhra-cabinet-clears-rs-2-358-crore-e-governance-project-115090500916_1.html
http://www.thehindu.com/news/national/andhra-pradesh/epragati-to-bring-all-govt-services-under-one-roof/article7620552.ece