अस्ताना फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (AFSA) और SEBI के बीच समझौता

Sebi signs pact with AFSA for mutual co-operation, technical assistance

प्रश्न-‘अस्ताना इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर’ स्थित है-
(a) किर्गिस्तान में
(b) उज्बेकिस्तान में
(c) तुर्कमेनिस्तान में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2019 को SEBI ने AFSA (अस्ताना फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी) के साथ एक समझौता किए जाने की घोषणा की।
  • अस्ताना इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (AIFC) कजाख्स्तान में स्थित है।
  • सेबी और AFSA के बीच द्विपक्षीय सहमति ज्ञापन (MoU) का उद्देश्य प्रतिभूति विनियमन के क्षेत्र में सीमा पार सहयोग को मजबूत करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/business/markets/sebi-signs-pact-with-afsa-for-mutual-co-operation-technical-assistance/article30381047.ece
https://www.outlookindia.com/newsscroll/sebi-signs-pact-with-afsa-for-mutual-cooperation-technical-assistance/1692439
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/sebi-signs-pact-with-afsa-for-mutual-co-operation-technical-assistance/articleshow/72939129.cms