दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, 2019 को मंजूरी

E-vehicle policy gets Delhi Cabinet nod

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, 2019 को मंजूरी प्रदान की। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) दिल्ली सरकार ने 24 दिसंबर, 2019 को इस नीति को मंजूरी प्रदान की।
(b) इस नीति का उद्देश्य राज्य में वायु-प्रदूषण कम करना है।
(c) इस नीति को लागू करने हेतु एक इलेक्ट्रिक वाहन बोर्ड का गठन किया जाएगा।
(d) इस नीति के तहत सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी प्रदान करेगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2019 को दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति (Delhi Electric Vehicle Policy) 2019 को मंजूरी प्रदान की।
  • इस नीति का उद्देश्य राज्य में वायु-प्रदूषण को कम करना है।
  • इस नीति को लागू करने हेतु एक इलेक्ट्रिक वाहन बोर्ड का गठन किया जाएगा।
  • इस नीति के तहत दिल्ली सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • इस नीति का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वर्ष 2024 तक पंजीकृत होने वाले 25 प्रतिशत नए वाहन इलेक्ट्रिक वाहन हों तथा लगभग 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
  • ई-वाहन नीति का पहला मसौदा, नवंबर, 2018 में सार्वजनिक किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/delhi-cabinet-approves-electric-vehicle-policy-250-charging-stations-expected/article30383779.ece
https://auto.ndtv.com/news/delhi-government-drafts-electric-vehicle-policy-2019-2153230
https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/delhi-aap-government-approves-e-vehicle-subsidies/articleshow/72946964.cms
https://www.indiatoday.in/mail-today/story/e-vehicle-policy-gets-delhi-cabinet-nod-1631017-2019-12-24