अली अलीयेव कुश्ती प्रतियोगिता

Ali Aliev tournament
प्रश्न-हाल में किस भारतीय पहलवान ने रूस में अली अलीयेव कुश्ती टूर्नामेंट, 2019 में 65 किग्रा. फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(a) बजरंग पूनिया
(b) सुशील कुमार
(c) योगेश्वर दत्त
(d) अनूप यादव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 मई, 2019 को विश्व नबंर-1 पहलवान बजरंग पूनिया ने अली अलीयेव (Ali Aliyev) कुश्ती टूर्नामेंट, 2019 में स्वर्ण पदक जीता।
  • पूनिया ने 65 किग्रा. फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में रूसी पहलवान विक्टर रसादिन को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
  • हाल ही में पूनिया ने चीन के शियान में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
  • भारतीय कुश्ती संघ ने 30 अप्रैल, 2019 को बजरंग पूनिया के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/bajrang-punia-bags-gold-ali-aliyev-wrestling-tournament-russia-1515794-2019-05-02

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/wrestling/bajrang-punia-wins-gold-at-ali-aliyev-wrestling-tournament/articleshow/69151955.cms