अरुणाचल प्रदेश में तीन नए जिले

प्रश्न-हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में तीन नए जिलों के गठन हेतु मंजूरी प्रदान की गई। इन तीन नए जिलों के गठन के बाद राज्य में जिलों की संख्या कितनी होगी?
(a) 25
(b) 24
(c) 23
(d) 22
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2018 को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में अरुणाचल प्रदेश पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2018 ध्वनिमत से पारित किया गया।
  • इस विधेयक के अंतर्गत राज्य में तीन नए जिलों – पक्के-केसांग, लेपा रादा और शि-योमी के गठन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन तीन नए जिलों के गठन से राज्य में कुल जिलों की संख्या 25 हो जाएगी।
  • वर्तमान में इस राज्य में 22 जिले हैं।
  • पक्के-केसांग जिले का गठन पूर्वी कामेंग जिले का विभाजन करके किया जाएगा।
  • लोअर सियांग जिले का विभाजन कर लेपा राडा जिले का गठन होगा।
  • शि-योमी जिले का गठन पूर्वी सियांग जिले का विभाजन करके किया जाएगा।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/arunachal-pradesh-bill-new-districts-new-states-post-independence-india-1327780-2018-08-30
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/arunachal-assembly-passes-bill-for-creation-of-3-new-districts-118082901155_1.html