गुलाब सागर महान नहर परियोजना

Gulab Sagar Mahaan Project

प्रश्न-गुलाब सागर बांध मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a)  शहडोल
(b) सीहोर
(c)  सीधी
(d) शिवपुरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के अमरपुर में गुलाब सागर महान नहर परियोजना के द्वितीय चरण का भूमि-पूजन किया।
  •  इस परियोजना के द्वितीय चरण की लागत राशि 204 करोड़ रुपये होगी।
  • परियोजनान्तर्गत बहरी नहर विस्तार द्वितीय चरण में 25 किमी. तक महान मुख्य नहर तथा 72 किमी. माइनर नहरों का निर्माण किया जाएगा।
  • निर्माण पूरा होने पर इससे सीधी एवं सिहावल विकास खंड के 75 ग्रामों की 7424 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।
  • इस योजना से 27 हजार से अधिक कृषक लाभान्वित होंगे।
  • इस परियोजना के प्रथम चरण में महान नदी पर गुलाब सागर बांध निर्मित किया गया था।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 39 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि-पूजन भी किया।
  • मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की लागत में 50 प्रतिशत जोड़कर उनकी फसल का मूल्य निर्धारित किया जाएगा।
  • इस वर्ष राज्य में 1700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद (उपार्जन) की जाएगी।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180902N15&LocID=1&PDt=9/2/2018
http://india-wris.nrsc.gov.in/wrpinfo/index.php?title=Mahan(Gulab_Sagar)_Major_Irrigation_Project_JI00892