अलकनंदा – क्रूज

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a)  मुख्यमंत्री ने 2 सितंबर, 2018 को अस्सी घाट पर इस क्रूज का उद्घाटन किया।
(b) इसकी लंबाई 30 मीटर है।
(c)  यह दो मंजिला है, जिसका प्रथम तल वातानुकूलित है।
(d) अस्सी घाट से पंचगंगा घाट तक इस क्रूज से भ्रमण कराया जाएगा।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 सितंबर, 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी स्थित खिड़किया घाट पर अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन किया।
  • अलकनंदा क्रूज की लंबाई 30 मीटर है।
  • यह दो मंजिला है, जिसका प्रथम तल वातानुकूलित है।
  • इस क्रूज में 60 लोगों के लिए लग्जरी सोफे के साथ ही कार्यशील किचन की भी सुविधा है।
  • अस्सी घाट से पंचगंगा घाट तक इस क्रूज से 2 घंटे का भ्रमण कराया जाएगा।
  • इस पर काशी की फिल्म, घाट संस्कृति से संबंधित हिंदी एवं अंग्रेजी में डाक्युमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
  • इसके माध्यम से पर्यटक एवं काशी के लोग गंगा विहार करते हुए काशी के विहंगम दृश्य का अवलोकन कर सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री ने इसी दिन 15वें प्रवासी भारतीय दिवस (21-23 जनवरी, 2018 तक वाराणसी में आयोजित होगा) के ऐतिहासिक अवसर पर जन-सहभागिता हेतु परिचर्चा एवं संवाद एवं ‘काशी आतिथ्य’ तथा ‘सुगम दर्शन’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b8be2c9-5df4-4f07-a69c-1bd40af72573.pdf
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b8be34e-2b6c-4cf5-80d4-1c860af72573.pdf