अरविंदो फार्मा द्वारा ऐपोटेक्स बिजनेस का अधिग्रहण

प्रश्न-अभी हाल में भारतीय दवा निर्माता कंपनी ‘अरविंदो फार्मा’ द्वारा ‘ऐपोटेक्स विजनेस’ का अधिग्रहण किया गया यह किस देश की कंपनी है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) कनाडा
(c) जर्मनी
(d) जापान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2018 को अरविंदो फार्मा, द्वारा ‘ऐपोटेक्स बिजनेस’ के पांच यूरोपीय देशों के कारोबार के अधिग्रहण से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किया गया।
  • ऐपोटेक्स के पांच यूरोपीय देशों पौलैंड, चेक-गणराज्य, नीदरलैंड, स्पेन एवं बेल्जियम के कारोबार का अधिग्रहण अरविंदो फार्मा द्वारा किया जायेगा।
  • यह अधिग्रहण 74 मिलियन यूरो (593 करोड़) में किया गया।
  • अरविंदों फार्मा वर्ष 1986 में रामाप्रसाद रेड्डी और नित्यानंद रेड्डी द्वारा स्थापित प्रमुख भारतीय दवा निर्माता कंपनी है।
  • अरविंदो फार्मा का मुख्यालय हैदराबाद में है।
  • एपोटेक्स बिजनेस ‘कनाडा’ की दवा निर्माता कंपनी है, जिसका मुख्यालय ‘ओटरियो’ में है।

लेखक-राजकिशोर वर्मा

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/companies/aurobindo-pharma-to-buy-apotexs-business-in-5-european-countries-for-74-million-euros/article24419039.ece
http://www.aurobindo.com/docs/press-room/company-news/2018-2019/PR%20-%20Aurobindo%20Signs%20a%20Definitive%20Agreement%20to%20Acquire%20Apotex’%20Businesses%20_Final.pdf