द्वितीय भारत-चीन समुद्री मामलों पर वार्ता, 2018

प्रश्न-हाल ही में द्वितीय भारत-चीन समुद्री मामलों पर वार्ता’ कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बीजिंग
(d) वूहान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई, 2018 को द्वितीय भारत-चीन समुद्री मामलों पर वार्ता (Second India- China Maritime Affairs Dialogue) बीजिंग, चीन में संपन्न हुई।
  • इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के डॉ. पंकज शर्मा, संयुक्त सचिव (निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों) ने किया।
  • जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के विदेश मंत्रालय के एशियाई मामले विभाग के महानिदेशक वू जियानधो ने किया।
  • दोनों पक्षों ने पारस्परिक हित के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • जिसमें समुद्री सुरक्षा और सहयोग समुद्री अर्थव्यवस्था और व्यावहारिक सहयोग को और मजबूत बनाने के दृष्टिकोण शामिल थे।
  • भारतीय पक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर में इस वर्ष के शांगरी-ला-वार्ता में मुख्य भाषण में भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए व्यक्त किए गए भारत के दृष्टिकोण की व्यापक व्याख्या की।
  • दोनों पक्षों ने समुद्री मुद्दों पर परामर्श के लिए दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण तंत्र के रूप में इस वार्ता के महत्व को रेखांकित किया।
  • उन्होंने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में समुद्री सहयोग को और मजबूत करने और दोनों देशों के बीच राजनीतिक और पारस्परिक विश्वास को बढ़ाने पर बल दिया।

लेखक विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30048/Second+IndiaChina+Maritime+Affairs+Dialogue
https://www.hindustantimes.com/topic/india-china-maritime-affairs-dialogue
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-and-china-hold-maritime-security-dialogue-in-beijing/articleshow/64977356.cms