अम्ब्रेला योजना

Cabinet approves umbrella scheme of Modernisation of Police Forces

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसके आधुनिकीकरण के लिए ‘अम्ब्रेला योजना’ को मंजूरी दी?
(a) शिक्षा
(b) पुलिस
(c) जेल
(d) रेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की बृहद ‘अम्ब्रेला योजना’ को वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की।
  • तीन वर्ष की अवधि में इसके लिए 25060 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रावधान है, जिसमें से 18636 करोड़ रुपये केंद्रीय सरकार तथा 6424 करोड़ रुपये राज्यों का अंश है।
  • इस योजना की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं-
    (i) योजना के तहत आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा आधुनिक हथियारों की उपलब्धता, पुलिस बलों की गतिशीलता लॉजिस्टिक सपोर्ट, किराए पर हेलीकॉप्टर, पुलिस वायरलेस का उन्नयन, राष्ट्रीय सैटेलाइट नेटवर्क, सीसीटीएनएस परियोजना आदि शामिल हैं।
    (ii) इस योजना में जम्मू एवं कश्मीर पूर्वोत्तर राज्यों एवं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आंतरिक सुरक्षा संबंधी व्यय के लिए 10132 करोड़ रुपये के केंद्रीय अंश का प्रावधान भी सम्मिलित है।
    (iii) वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 35 जिलों को 3000 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय सहायता का प्रावधान।
    (iv) पूर्वात्तर राज्यों में पुलिस इंफ्रास्टक्चर अपग्रेडिंग, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इनवेस्टीगेशन फेसेलेटीज के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान।
    (v) इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत अमरावती आंध्र प्रदेश में एक नई अत्याधुनिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना और जयपुर में सरदार पटेल वैश्विक सुरक्षा केंद्र का उन्नयन, आतंकवाद निरोधी एवं आतंकवादी गतिविधि रोकथाम केंद्र, जयपुर और गांधीनगर, गुजरात में विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का भी प्रावधान है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67355
https://www.narendramodi.in/cabinet-approves-umbrella-scheme-of-modernisation-of-police-forces–537150
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171164