अमेरिकी स्टार्टअप द्वारा विश्व के सबसे बड़े प्रोसेसर का निर्माण

Cerebras reveals world's 'largest computer chip' for AI tasks
प्रश्न-निम्नलिखित में से किस अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी ने विश्व के सबसे बड़े प्रोसेसर का निर्माण किया है?
(a) सेरेब्रस सिस्टम्स
(b) ए.आई. ब्रेन
(c) ब्लू रिवर टैक
(d) विडाडो
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अमेरिकी स्टार्टअप सेरेब्रस सिस्टम्स (Cerebras Systems) ने विश्व के सबसे बड़े प्रोसेसर का निर्माण किया है।
  • इस प्रोसेसर में 1.2 ट्रिलियन ट्रांजिस्टर हैं तथा इसे सेरेब्रस वेफर स्केल इंजन (Cerebras Wafer Sacle Engine) नाम दिया गया है।
  • सेरेब्रस सिस्टम्स (Cerebras Systems) संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A.) स्थित एक नई कृत्रिम बुद्धिमत्ता कंपनी (Artificial Infelligence Company) है।
  • सेरेब्रस वेफर स्केल इंजन अर्धचालक (Semiconductor) ट्रांजिस्टर (Tansister) आधारित एकल सिलिकॉन (Single Silicon) प्रोसेसर है।
  • ज्ञातव्य है कि इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में सिलिकॉन से बने आधारभूत ऑन-ऑफ स्विच, ट्रांजिस्टर प्रयुक्त किए जाते हैं।
  • एक आयताकार चिप्स लगभग 8×9 इंच माप की होती है जिसमें 400,000 कृत्रिम बुद्धिमत्ता कोर (AI-Core) तथा 18 गीगाबाइट (Gigabytes) की ऑन-चिप मेमोरी होती है।
  • इस प्रोसेसर को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के विकास को बल देने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://singularityhub.com/2019/08/26/this-giant-ai-chip-is-the-size-of-an-ipad-and-holds-1-2-trillion-transistors/

https://www.bbc.com/news/technology-49395577