दिल्ली में जल निकायों हेतु अद्वितीय पहचान संख्या

Allot unique IDs to waterbodies, says NGT panel
प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) के पैनल द्वारा किस राज्य/राज्य क्षेत्र में जल निकायों हेतु अद्वितीय पहचान संख्या प्रदान करने की सिफारिश की गई?
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) द्वारा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस.पी. गर्ग की अध्यक्षता में गठित निगरानी समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
  • रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी जल निकायों के जीपीएस प्लेटफॉर्म पर मानचित्रण और उचित तरीके से सीमांकन के पश्चात प्रत्येक जल निकाय को अद्वितीय पहचान संख्या प्रदान की जानी चाहिए, जिससे उनका बेहतर संरक्षण किया जा सके।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली में लगभग 1000-1200 जल निकाय हैं, जिसमें से 6600 को पुनर्जीवित किया जा सकता है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/allot-unique-ids-to-waterbodies-says-ngt-panel/article29283495.ece

http://www.indianews-today.com/news/allot-unique-ids-to-waterbodies-says-ngt-panel