भारतीय रेलवे द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध

Indian Railways to enforce ban on single use plastic material
प्रश्न-अगस्त, 2019 में भारतीय रेलवे द्वारा किस तिथि से रेलों व रेल परिसरों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है?
(a) 31 सितंबर, 2019
(b) 2 अक्टूबर, 2019
(c) 2 नवंबर, 2019
(d) 31 दिसंबर, 2022
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में भारतीय रेलवे द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध की घोषणा की गई। यह प्रतिबंध 2 अक्टूबर, 2019 से प्रभावी होगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के बाद लिया गया है, जहां उन्होंने 2 अक्टूबर, 2019 से भारत में एकल उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने की आवश्यकता का उल्लेख किया था।
  • पहले चरण में 360 प्रमुख स्टेशनों पर 1853 प्लास्टिक पानी की बोतल पेराई मशीनों की स्थापना में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
  • रेल मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र के प्रमुख बिंदु-

(i)   50 माइक्रॉन से कम मोटाई वाली एकल ‘प्लास्टिक’ के उपयोग पर प्रतिबंध

(ii)  रेलवे सभी प्लेटफार्मों पर विक्रेताओं के साथ काम करेगा ताकि सभी रेलवे विक्रेताओं को प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग से बचने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

(iii) रेलवे कर्मचारियों को प्लास्टिक उत्पादों को कम करना (Reducal), पुनः उपयोग (Reuse) व अस्वीकार करना (Refuse) चाहिए व पुनः प्रयोज्य बैग का प्रयोग करना चाहिए।

(iv) इन कार्यों की जिम्मेदारी IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग व टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192737

https://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-railways-to-enforce-ban-on-single-use-plastic-from-oct-2-119082101064_1.html