अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

Trump awards highest US civilian honour to Tiger Woods

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द प्रेसिडेंसियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ किसे प्रदान करने की घोषणा हुई?
(a) चार्ल्स शिफर्ड
(b) टाइगर वुड्स
(c) अर्नोल्ड पामर
(d) जैक निकलस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 अप्रैल, 2019 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द प्रेसिडेन्सियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को प्रदान करने की घोषणा की।
  • 6 मई, 2019 को डोनाल्ड ट्रंप ने टाइगर वुड्स को इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • 14 अप्रैल, 2019 को टाइगर वुड्स ने लंबे अंतराल के पश्चात अपना पांचवा मास्टर्स खिताब जीता था।
  • उल्लेखनीय है कि टाइगर वुड्स यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले 33वें खिलाड़ी व चौथे गोल्फर हैं। इससे पहले अर्नोल्ड पामर, जैक निकलॉस तथा चार्ली शिफोर्ड यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
  • टाइगर वुड्स पीजीए टूर खेलने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी हैं।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/international/trump-awards-highest-us-civilian-honour-to-tiger-woods/article27055378.ece
https://www.reuters.com/article/us-golf-masters-woods-trump/trump-to-award-tiger-woods-the-presidential-medal-of-freedom-idUSKCN1RR1WO