भारत में तीसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक देश

The Netherlands Is the third largest Foreign Direct Investor in India

प्रश्न-वर्ष 2017-18 में कौन सा देश भारत में तीसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक देश बन गया?
(a) थाईलैंड
(b) सिंगापुर
(c) नीदरलैंड
(d) मॉरीशस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • वर्ष 2017-18 के दौरान नीदरलैंड 2.67 बिलियन डॉलर के साथ भारत में तीसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक देश बन गया।
  • वर्ष 2017 में 12.8 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ, सिंगापुर के बाद भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशी निवेश के लिए नीदरलैंड भी दूसरा सबसे बड़ा गंतव्य रहा।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार 8.77 बिलियन डॉलर से अधिक रहा।
  • नीदरलैंड को भारतीय निर्यात में वृद्धि 14.7 प्रतिशत रही तथा आयात में 18.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • उल्लेखनीय है कि इस अवधि में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर स्थित देश हैं मॉरीशस और सिंगापुर।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/economy/netherlands-got-128-b-indian-fdi-in-2017-2nd-biggest-after-singapore/article27004253.ece
https://www.apnnews.com/the-netherlands-is-the-third-largest-foreign-direct-investor-in-india/
https://www.cmie.com/kommon/bin/sr.php?kall=warticle&dt=2019-05-02%2011:13:36&msec=320&ver=pf