अपतटीय निगरानी जहाज ‘आईसीजीएस सुजय’ भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

Offshore Patrol Vessel (OPV) ICGSSujay

प्रश्न-हाल ही में अपतटीय निगरानी जहाज ‘आईसीजीएस सुजय’ भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया। इसका निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
(a) कोचीन शिपयार्ड लि.
(b) मझगांव शिपयार्ड लि.
(c) गोवा शिपयार्ड लि.
(d) एल एंड टी शिपयार्ड लि.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2017 को भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने गोवा में अपतटीय निगरानी जहाज (ओपीवी) ‘आईसीजीएस सुजय’ को तटरक्षक बल में शामिल किया।
  • यह ओपीवी (OPV: Offshore Patrol Vessel) शृंखला का छठा भारतीय तटरक्षक जहाज है।
  • सुजय का अर्थ है ‘महान विजय’।
  • यह भारतीय तटरक्षक की इच्छाशक्ति और संकल्प को अभिव्यक्त करता है।
  • यह जहाज ओडिशा के पारादीप में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण में है।
  • 105 मीटर लंबी इस अपतटीय जहाज का डिजाइन और निर्माण स्वदेशी गोवा शिपयार्ड लि. द्वारा किया गया है।
  • जहाज में अत्याधुनिक नेविगेशन सिस्टम तथा संचार हेतु उपकरण, सेंसर तथा मशीनरी लगी है।
  • इसकी विशेषताओं में 30 एमएम सीआरएन 90 नेवल गन, एकीकृत ब्रिज प्रणाली (IBS), एकीकृत मशीनरी नियंत्रण प्रणाली (IMCS), विद्युत प्रबंधन प्रणाली (PMS) तथा उच्च शक्ति की अग्निशमन प्रणाली शामिल है।
  • यह जहाज एक दोहरे इंजन वाला हल्का हेलीकॉप्टर और त्वरित बोर्डिंग संचालन, खोज एवं बचाव, कानून प्रवर्तन तथा समुद्री निगरानी हेतु 2 क्विक रिएक्शन पवन बोट सहित 5 उच्च गति के बोट ले जाने में सक्षम है।
  • जहाज समुद्र में तेल बिखराव को नियंत्रित करने के लिए प्रदूषण अनुक्रिया उपकरण ले जाने में सक्षम है।
  • जहाज का वजन 2350 टन है और इसमें 9100 केडब्ल्यू के दो डीजल इंजन हैं।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1513680