अत्याधुनिक ई-टिकट प्रणाली का नया यूजर इंटरफेस लांच

Ministry of Railways Launches New User Interface of its Next Generation e-Ticketing System

प्रश्न-हाल ही में रेलवे के ऑनलाइन ट्रैवेल पोर्टल www.irctc. co.in ने अपने नए यूजर इंटरफेस को लांच किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस पोर्टल द्वारा नए यूजर इंटरफेस का बीटा वर्जन लांच किया गया।
(b) इसके माध्यम से उपयोगकर्त्ता बिना लॉग-इन किए रेलगाड़ियों के विषय में और सीटों की उपलब्धता के विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
(c) उपयोगकर्त्ता वेबसाइट पर फॉन्ट साइज को भी परिवर्तित कर सकते हैं।
(d) इस सुविधा के अंतर्गत कुछ रेलगाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी ट्रेनों की पूरी अग्रिम आरक्षण अर्थात 90 दिनों तक के लिए बर्थ उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2018 को रेलवे के ऑनलाइन ट्रैवेल पोर्टल www.irctc.co.in द्वारा अपने नए यूजर इंटरफेस का बीटा वर्जन लांच किया गया।
  • नए लिंक में उपयोगकर्त्ताओं के अनुकूल और भी अधिक विशेषताएं हैं।
  • ई-टिकटिंग वेबसाइट के नए इंटरफेस की लांचिंग के साथ ही उपयोगकर्त्ता अब बिना लॉग-इन किए भी रेलगाड़ियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, सर्च कर सकते हैं और सीटों की उपलब्धता के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • उपयोगकर्त्ता वेबसाइट पर फॉन्ट साइज को भी परिवर्तित कर सकते हैं, जिससे वेबसाइट को देखने में आसानी होगी।
  • नए रंग रूप वाले इंटरफेस पर बेहतर श्रेणीवार, रेलगाड़ी वार, गंतव्य वार, प्रस्थान आगमन समय-वार और कोटा-वार फिल्टर को व्यवस्था उपलब्ध है, जिससे अपनी यात्रा के विषय में योजना बना रहे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके।
  • ट्रेन संख्या, ट्रेन का नाम, प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन और उनके बीच की दूरी, आगमन एवं प्रस्थान समय और यात्रा समय सहित ट्रेन संबंधी समस्त सूचनाएं एक ही स्क्रीन पर मुहैया कराई गई हैं।
  • इसके अतिरिक्त कुछ नई विशेषताओं जैसे कि ‘माई ट्रांजैक्शंस’ पर नए फिल्टर की व्यवस्था है, जहां उपयोगकर्त्ता यात्रा की तिथि, बुकिंग तिथि, आगामी यात्रा और पूरी हो चुकी यात्रा पर आधारित बुक किए गए टिकटों के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रतीक्षा सूची संबंधी पूर्व सूचना की भी शुरूआत की गई है, यह प्रौद्योगिकी किसी विशेष ट्रेन के ऐतिहासिक सुविधा रुझान पर आधारित एल्गोरिदम का उपयोग करती है।
  • इससे रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली में एक नई विशेषता जुड़ जाएगी।
  • इस सुविधा के अंतर्गत कुछ रेलगाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी ट्रेनों की पूरी अग्रिम आरक्षण अवधि अर्थात 120 दिनों तक के लिए बर्थ उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • नई प्रणाली के अंतर्गत उपयोगकर्त्ता बेहतर इंटरफेस के साथ टिकटों को रद्द करने, टिकटों की छपाई, अतिरिक्त एसएमएस हेतु अनुरोध, ‘विकल्प’ का उपयोग कर वैकल्पिक ट्रेन का चयन और आवश्यकतानुसार ट्रेन में चढ़ने के स्थान पर परिवर्तन करने जैसी कई गतिविधियों को पूरा कर सकते हैं।
  • उपयोगकर्त्ता द्वारा पहले चरण में इस वेबसाइट के बीटा वर्जन का 15 दिनों तक प्रयोग किया जाएगा।
  • इस दौरान रेलवे वेबसाइट के सुधार हेतु उपयोगकर्त्ताओं से सुझाव गृहीत करेगा।
  • तत्पश्चात उपयोगकर्त्ताओं की सुगमता के लिए पुराने इंटरफेस के स्थान पर नए इंटरफेस को लांच किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1533835