अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियो लांच

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियो लांच किया गया?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) कारपोरेट मामलों के मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) संचार मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2018 को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा गूगल इंडिया के सहयोग से अतुल्य भारत https://t.co/H1VdcNX BUR पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (बीआर) अनुभव वीडियो लांच किया गया।
  • सरकार गूगल के साथ साझेदारी के माध्यम से नए और विश्व के अलग-अलग लोगों को इससे जोड़ना और उन्हें अभूतपूर्व तरीके से तल्लीन हो जाने वाली विषय वस्तु प्रस्तुत करना चाहती है।
  • 360 डिग्री में अतुल्य भारत हम्पी, गोवा, दिल्ली एवं अमृतसर की यात्रा के माध्यम से एक अभूतपूर्ण अनुभव प्रदान करता है और उन स्थलों तथा लोगों की खोज करता है, जो इनमें से प्रत्येक प्रतिष्ठित भारतीय स्थलों को अतुलनीय बना देते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71949http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71949