तरल क्लोरीन के लिए पहला लाइसेंस प्रदत्त

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अखिल भारतीय आधार पर तरल क्लोरीन हेतु पहला लाइसेंस प्रदान किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह लाइसेंस मेसर्स गुजरात अल्कलीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड को प्रदान किया गया।
(b) यह लाइसेंस 1 अप्रैल, 2018 से 1 वर्ष की अवधि तक प्रभावी रहेगा।
(c) यह उत्पाद तरल अवस्था में होता है जिसे धातु के कंटेनर में रखा जाता है।
(d) सामान्यतः धातु कंटेनर से तरल पदार्थ को वाष्पित करके गैस के रूप में इसका उपयोग किया जाता है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अखिल भारतीय आधार पर तरल क्लोरीन हेतु पहला लाइसेंस मेसर्स गुजरात अल्कलीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड को प्रदान किया गया।
  • यह लाइसेंस भारतीय मानक ब्यूरो के पश्चिमी क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में अहमदाबाद शाखा कार्यालय द्वारा प्रदान किया गया।
  • यह लाइसेंस 12 अप्रैल, 2018 से 1 वर्ष की अवधि तक प्रभावी रहेगा।
  • यह उत्पाद तरल अवस्था में होता है जिसे धातु के कंटेनर में रखा जाता है।
  • सामान्यतः धातु के कंटेनर से तरल पदार्थ को वाष्पित करके गैस के रूप में इसका उपयोग किया जाता है।
  • इसका उपयोग मुख्यतः कागज, लुदी, वस्त्र ब्लीचिंग, पानी के कीटाणुशोधन और रसायनों के निर्माण में किया जाता है।
  • इस कदम से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) प्रमाणीकरण मुहर योजना के तहत उद्योग को सुगमता पूर्वक गुणवत्तापूर्ण तरल क्लोरीन प्राप्त हो सकेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178952
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71957