हरियाणा राज्य की पहली सैनेटरी नैपकिन पैड यूनिट

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा में पहली सैनेटरी नैपकिन पैड यूनिट कहां स्थापित की गई है?
(a) जींद
(b) हिसार
(c) फरीदाबाद
(d) करनाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2018 को फरीदाबाद के उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने फरीदाबाद में स्थापित सैनेटरी नैपकिन पैड यूनिट का उद्घाटन किया।
  • यह हरियाणा राज्य में स्थापित की गई पहली सैनेटरी नैपकिन पैड यूनिट है।
  • इस यूनिट से प्रशासन द्वारा 15 हजार सैनेटरी नैपकिन पैड की खरीदारी की जाएगी जिसे स्कूल में छात्राओं को मुफ्त में वितरित किया जाएगा।
  • यह यूनिट कॉमन सर्विस सेंटर बहलभोमिया व रामपुरा द्वारा स्थापित की गई है।

संबंधित लिंक
http://www.prharyana.gov.in/hi/raajaya-kai-pahalai-saainaetarai-naaipakaina-paaida-yauunaita-kaa-udaghaatana-pharaidaabaada-maen