अखौरा से अगरतला तक रेलवे लाइन का शिलान्यास

Laid foundation stone of the Agartala–Akhaura (Bangladesh) broad gauge rail line

प्रश्न-अभी हाल ही में रेलमंत्री सुरेश प्रभु और बांग्लादेश के रेलमंत्री मुजीबुल हक द्वारा संयुक्त रूप से अगरतला (त्रिपुरा) से अखौरा (बांग्लादेश) को रेल संपर्क से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित योजना की आधार शिला रखी गई। यह परियोजना किस रेलवे का हिस्सा होगी?
(a) भारतीय रेलवे
(b) ट्रांस-साइबेरियन रेलवे
(c) बांग्लादेश रेलवे
(d) ट्रांस एशियन रेलवे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 जुलाई, 2016 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु और बांग्लादेश के रेलमंत्री मुजीबुल हक द्वारा संयुक्त रूप से अगरतला (त्रिपुरा) से अखौरा (बांग्लादेश) को रेल संपर्क से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित योजना की आधारशिला रखी गई।
  • इस परियोजना की लागत 968 करोड़ रुपये है।
  • इस परियोजना का सारा खर्च भारत स्वयं वहन करेगा।
  • अगरतला (त्रिपुरा) से अखौरा (बांग्लादेश) के बीच रेल लाइन की लंबाई 15 किमी. है।
  • यह परियोजना ट्रांस एशियन रेलवे का हिस्सा होगी।
  • इस परियोजना से पूर्वोत्तर राज्यों का वाया बांग्लादेश कोलकाता से दूरी कम हो जायेगी।
  • वर्तमान में बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच एक ही रेल संपर्क है।
  • अखौरा-अगरतला परियोजना को 6 वर्ष पूर्व अंतिम रूप दिया गया था। इसे जनवरी, 2010 में नई दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी।
  • वर्ष 2012-13 के रेल बजट में इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की गयी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/Railministersureshprabhu/photos/pcb.625811714266662/625811584266675/?type=3&theater
http://www.jansatta.com/national/tripura-enter-broad-gauge-railway-map-link-to-bangladesh/125999/
http://www.business-standard.com/article/news-ians/foundation-stone-laid-for-india-bangladesh-new-rail-project-116073100163_1.html
http://www.financialexpress.com/india-news/agartala-akhaura-broad-gauge-rail-line-indian-railways-suresh-prabhu-tripura-bangladesh/334760/
http://bdnews24.com/neighbours/2016/07/31/india-bangladesh-lay-foundation-stone-for-agartala-akhaurha-rail-link