रन फॉर रियो

PM flags off “Run For Rio”

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल का हौसला बढ़ाने के लिए कहां से ‘रन फॉर रियो’ को हरी झंडी दिखाई?
(a) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली
(b) मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली
(c) विजय चौक, नई दिल्ली
(d) इंडिया गेट, नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल का हौसला बढ़ाने के लिए मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली से ‘रन फॉर रियो’ को हरी झंडी दिखाई।
  • ‘रन फॉर रियो’ मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
  • इस दौड़ में लगभग 20 हजार स्कूली छात्र समेत 40 हजार लोग शामिल हुए।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की पुस्तक ‘भारतीय ओलंपिक का सफर’ (Indian Olympics Journey) का विमोचन किया।
  • ‘रन फॉर रियो’ का आयोजन खेल और युवा मामले मंत्रालय द्वारा किया गया था।
  • गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में भारत अब तक अपना सबसे बड़ा दल 119 एथलीटों का दल भेज रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53327
stadium/
http://www.jansatta.com/khel/rio-2016-olympics/run-for-rio-pm-narendra-modi-flag-off-in-delhi/125842/
http://www.jagran.com/news/national-pm-modi-flagged-off-the-run-for-rio-14414263.html