अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

international-literacy-day-2016

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a)    9 सिंतबर
(b)    8 सितंबर
(c)    3 सितंबर
(d)    10 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ (International Literacy Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘अतीत पढ़ो, भविष्य लिखो’ (Reading The Past, Writing The Future) था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1965 में यूनेस्को (UNESCO) ने 8 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unesco.org/new/en/unesco/events/prizes-and-celebrations/celebrations/international-days/literacy-day/