मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीआर का सफल प्रक्षेपण

gslv-f05-successfully-launches-insat-3dr

प्रश्न-8 सितंबर, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारत के अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीआर का किस यान से सफल प्रक्षेपण किया?
(a) GSLV-FO6
(b) GSLV-FO5
(c) GSLV-6 D
(d) GSLV-5D
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से भारत के अत्याधुनिक मौसम उपग्रह ‘इनसैट-3 डीआर (INSAT-3DR) का जीएसएलवी-एफ 05 (GSLV-FO5) यान से सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • यह जीएसएलवी की 10वीं उड़ान थी।
  • यह चौथा अवसर है जब इसरो द्वारा विकसित स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन संलग्न जीएसएलवी का सफल प्रयोग किया गया।
  • जीएसएलवी-एफ 05 की उड़ान में देश में बनाये गये क्रायोजेनिक अपर स्टेज इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
  • क्रायोजेनिक अपर स्टेज का इस्तेमाल करने वाली GSLV की ये पहली ऑपरेशनल उड़ान है।
  • क्रायोजेनिक अपर स्टेज (CUS) का इस्तेमाल करने वाली जीएसएलवी की ये तीसरी उड़ान है। इससे पूर्व जनवरी, 2014 में तथा अगस्त, 2015 में क्रमशः GSLV-D5 तथा GSLV-D6 में इसका सफल प्रयोग हो चुका है।
  • प्रक्षेपण के लगभग 17 मिनट पश्चात जीएसएलवी-एफ 05 ने 2211 किग्रा. वजनी इनसैट-3 डीआर को निर्धारित ‘भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा’ (GTO: Geosynchronous Transfer Orbit) में स्थापित कर दिया।
  • इनसैट-3 डीआर के भू-स्थिर अंतरण कक्षा में स्थापित हो जाने के पश्चात, इसरो की कर्नाटक के हासन स्थित ‘मुख्य नियंत्रण सुविधा’ (MCF) केंद्र ने इसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।
  • इनसैट-3 डीआर इसरो द्वारा विकसित देश का चौथा मौसम उपग्रह है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2002 में कल्पना-1, वर्ष 2003 में इनसैट-3 ए और वर्ष 2013 में इनसैट-3 डी लांच हो चुके हैं।
  • इस अत्याधुनिक मौसम उपग्रह से देश में मौसम संबंधी सेवाओं का और विस्तार हो सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.gov.in/hi/update/08-sep-2016/gslv-successfully-launches-india%E2%80%99s-weather-satellite-insat-3dr
http://www.isro.gov.in/launcher/gslv-f05-insat-3dr
http://www.isro.gov.in/Spacecraft/insat-3dr