टेली-मेडिसिन सेवाओं की कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) पायलट परियोजना का पहला चरण

first-phase-of-esics-pilot-project-of-telemedicine-services-inaugurated

प्रश्न-कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा टेलीमेडिसिन की महत्वाकांक्षी पायलट परियोजना को कितने स्थानों पर प्रारंभ किया गया है?
(a) 15
(b) 14
(c) 12
(d) 11
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2016 को श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा दूर स्थित बीमित कामगारों को विशिष्ट चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु टेली सेवाओं की कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC-Employee State Insurance Corporation) पायलट परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया।
  • इसके साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा आदर्श अस्पताल बहादुरपुर को कटिहार (बिहार), उन्नाव (उत्तर प्रदेश) और रुद्रपुर की तीन ईएसआईसी डिस्पेंसरियों से संलग्न किया गया है।
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने टेली-मेडिसिन की महत्वाकांक्षी पायलट परियोजना को 11 ईएसआई स्थानों पर शुरू किया है।
  • इस परियोजना को सी-डेक (मोहाली) के सहयोग से ‘डिजिटल समावेशी एवं स्मार्ट समुदाय (DISC-Digital Inclusive and smart community) के तत्वावधान में शुरू किया गया।
  • इस योजना के तहत प्रथम चरण में एक अस्पताल और तीन डिस्पेंसरियों को जोड़ा गया है।
  • शेष दो अस्पतालों और पांच डिस्पेंसरियों को दूसरे और तीसरे चरण में माह के अंत तक जोड़ दिया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53992
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149574
http://netindian.in/news/2016/09/06/00039437/first-phase-esics-pilot-project-telemedicine-services-inaugurated