अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस-2015

International Literacy Day 2015

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 7 सितंबर
(b) 8 सितंबर
(c) 6 सितंबर
(d) 3 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2015 को विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ (International Literacy Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का विषय (Theme)-‘‘साक्षरता एवं टिकाऊ समाज’’ (Literacy and Sustainable Societies) था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1965 में यूनेस्को (UNESCO) ने 8 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय’ साक्षरता दिवस’ मनाने की घोषणा की।
  • गौरतलब है कि ‘वर्ल्ड लिटरेसी फाउंडेशन’ के आंकडों के अनुसार, इस समय विश्व के 775 मिलियन वयस्क अशिक्षित हैं। जिसमें से दो-तिहाई महिला हैं।
  • न्यूनतम विकसित देशों में औसत अशिक्षा दर 49 प्रतिशत है।
  • इसके अनुसार, विश्व के कुल अशिक्षितों के 52 प्रतिशत भारत और चीन में रहते हैं।
  • विश्व की अशिक्षित जनसंख्या का आधा भाग (half) दक्षिण एवं पश्चिम एशिया में निवास करती है।
  • अभी भी 67 मिलियन प्राथमिक स्कूल स्तर के बच्चे (Primary School Aged Children) स्कूल में नहीं हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unesco.org/new/en/unesco/events/prizes-and-celebrations/celebrations/international-days/literacy-day/#.VfAa-NKqqko
http://en.unesco.org/events/international-literacy-day-2015-literacy-and-sustainable-societies
http://internationalliteracyday.org/wp-content/uploads/2015/05/Information-Sheet-2014.pdf