अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 दिसंबर
(b) 4 दिसंबर
(c) 8 दिसंबर
(d) 9 दिसंबर
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2014 को ‘अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस’ (International Day for the Abolition of Slavery) विश्व भर में मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि 2 दिसंबर, 1949 को ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने व्यक्तियों की तस्करी और वेश्यावृत्ति के शोषण को समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अभिसमय स्वीकार किया था।
  • ज्ञातव्य हो कि प्रथम‘अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस’2 दिसंबर, 1986 को मनाया गया था।
  • गौरतलब है कि आज 21 लाख महिलाएं, बच्चे और पुरुष दुनियाभर में गुलामी में फंसे हुए हैं।
  • विदित हो कि ‘अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस’मनाने का उद्देश्य “दासता के समकालीन स्वरूपों जैसे- व्यक्तियों की तस्करी, यौन शोषण, बालश्रम के सबसे खराब तरीके, जबरन शादी, सशस्त्र संघर्ष में इस्तेमाल के लिए बच्चों की जबरन भर्ती का उन्मूलन”करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/slaveryabolitionday
http://www.un.org/en/events/slaveryabolitionday/2014/sgmessage.shtml
http://www.un.org/en/ga/search/view_doc.asp?symbol=A/RES/317(IV)