मेंदी पथार (Mendi Pathar) मेघालय से गुवाहाटी के बीच पहली रेल सेवा का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा उत्तर-पूर्वी भारतीय राज्य देश के रेल के नेटवर्क से जुड़ गया?
(a) ओसम
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मालीगांव (Maligaon) रेलवे स्टेडियम, गुवाहाटी में वीडियो लिंक द्वारा मेंदी पथार, मेघालय से गुवाहाटी के बीच पहली रेल सेवा का शुभारंभ किया।
  • गौरतलब है कि पहली नियमित यात्री ट्रेन के प्रारम्भ होने के साथ ही मेघालय भारतीय रेल नेटवर्क का हिस्सा बन गया।
  • मेघालय राज्य में रेल-नेटवर्क प्रारम्भ करने के लिए असोम के दुधनोई (Dudhnoi) से मेंदी पथार तक 19.75 किमी. लंबी रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया। जिसमें से आसोम में 9.75 किमी. और मेघालय में 10.00 किमी. तक रेलवे ट्रैक विस्तारित है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1992-93 के रेल बजट में दुधनोई से मेघालय के दीपा (Deepa) को जोड़ने की योजना स्वीकृत की गई थी।
  • वर्ष 2007 में स्थानीय लोगों के विरोध के कारण दुधनोई, असोम से मेंदी पथार मेघालय तक रेल लाइन बिछाने की योजना स्वीकृत की गई।
  • इस प्रकार अब सिक्किम को छोड़कर भारत के सभी राज्य में रेलवे मार्ग का विस्तार हो गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nfr.indianrailways.gov.in/view_detail.jsp?lang=0&dcd=759&id=0,4,268
http://www.narendramodi.in/pms-remarks-at-the-flagging-off-of-the-first-train-from-mendipathar-meghalaya-to-guwahati
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112210