अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस

प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस – 2 अक्टूबर
(b) अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस- 17 अक्टूबर
(c) अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस-28 अक्टूबर
(d) अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस-8 सितम्बर
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर, 2014 को विश्वभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस’ (International Internet Day) मनाया गया।
  • अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस दूरसंचार और प्रौद्यौगिकी के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस की याद में वर्ष 2005 से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि, 29 अक्टूबर, 1969 को सर्वप्रथम अमेरिका के कैलीफोर्निया में चार्ली क्लाइन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक संदेश भेजा गया था। 1969 में इंटरनेट को अरपानेट (ARPANNET) (एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क’ कहा जाता था।
  • वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट का मुख्य विषय-‘इंटरनेट ओपन (खुला) रखें’ (Keep the Internet Open) है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.internetsociety.org/international-internet-day
http://www.theinternetday.com
http://en.wikipedia.org/wiki/ARPANET