एटीपी वर्ल्ड टूर-2014

प्रश्न- एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल 2014 का विजेता कौन रहा?
(a) केई निशिकोरी
(b) स्टानिस्लास वावरिंका
(c) रोज़र फेडरर
(d) नोवाक जोकोविच
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • बार्कलेज एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स चैम्पियनशिप 9-16 नवंबर, 2014 के मध्य लंदन (यूनाइटेड किंगडम) में संपन्न हुआ।
  • 16 नवंबर 2014 को सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल के विजेता बने।
  • विश्व के न.1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चौथी बार चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
  • एटीपी वर्ल्ड टूर का फाइनल मुकाबला नोवाक जोकोविच तथा रोज़र फेडरर के मध्य होना था किन्तु पीठ की चोट के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया तथा बिना मुकाबले के ही नोवाक जोकोविच विजेता बन गए।
  • नोवाक जोकोविच ”इवान लेंडल” (1985-87) एवं ‘‘इली नासतासे’’ (1971-73 ) के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो लगातार तीन टूर फाइनल खिताब जीते हैं।
  • प्रतियोगिता में पुरुष युगल का खिताब बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन (दोनों अमेरिका) ने इवान डोडिग (क्रोशिया) तथा मार्सेलो मेलो (ब्राजील) की जोड़ी को हराकर जीता।
  • 16 नवंबर, 2014 को यह पुरस्कार समारोह लंदन में संपन्न हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.atpworldtour.com/Tennis/Tournaments/London-Finals.aspx
http://www.barclaysatpworldtourfinals.com/en/news-and-media/tennis/finals-2014-djokovic-crowned-champion