अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बिताने वाली विश्व की पहली महिला

Astronaut Christina Koch Breaks Record for Longest Space Mission by a Woman

प्रश्न-28 दिसंबर, 2019 को कौन अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में सबसे ज्यादा समय बिताने वाली विश्व की पहली महिला बनीं?
(a) पैगी व्हिटन
(b) जेसिका मीर
(c) एंड्रयू मोर्गन
(d) क्रिस्टीना कोच
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 दिसंबर, 2019 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA : National Aeronautics and Space Administration) की अंतरिक्ष यात्री किस्टीना कोच (Christina Koch) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में सबसे ज्यादा समय (289 दिन) बिताने वाली विश्व की पहली महिला बनीं।
  • उन्होंने वर्ष 2016-17 में महिला अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन के 288 दिन आईएसएस में बिताने का रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • वह 14 मार्च, 2019 को आईएसएस (ISS) में पहुंची थीं।
  • वह 6 फरवरी, 2020 तक वहां रहेंगी।
  • जब वह 6 फरवरी, 2020 में पृथ्वी पर वापस आएंगी, तब तक वह अंतरिक्ष में 300 से अधिक दिन बिता चुकी होंगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.space.com/nasa-astronaut-christina-koch-breaks-female-spaceflight-record.html
https://www.independent.co.uk/life-style/gadgets-and-tech/news/astronaut-christina-koch-nasa-woman-record-space-flight-a9262706.html
https://www.cnbc.com/2019/12/30/nasa-astronaut-christina-koch-breaks-new-record.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/science/christina-koch-breaks-womens-record-for-longest-spaceflight/setting-a-new-record/slideshow/73027004.cms
https://abcnews.go.com/GMA/News/nasa-astronaut-christina-koch-breaks-record-longest-single/story?id=67982387