तेलंगाना रेड क्रॉस सोसाइटी का मोबाइल ऐप

Telangana Governor hosts banquet for President

प्रश्न-22 दिसंबर, 2019 को किसने तेलंगाना रेड क्रॉस सोसाइटी का मोबाइल ऐप लांच किया?
(a) एम. वेंकैया नायडू
(b) नरेंद्र मोदी
(c) रामनाथ कोविंद
(d) के. चंद्रशेखर राव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तेलंगाना के दौरे के दौरान तेलंगाना रेड क्रॉस सोसायटी का मोबाइल ऐप जारी किया।
  • यह ऐप सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (CGG) द्वारा डेढ़ महीने से कम अवधि में डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • तेलंगाना रेड क्रॉस सोसायटी के लिए विकसित इस वेब ऐप्लीकेशन से अभी तक 13 लाख सदस्यों ने डेटा अपलोड किया है।
  • इस मोबाइल ऐप के लांच होने से ब्लड बैंक तक पहुंच और रेड क्रॉस की सदस्यता हेतु ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान आसान और तेज होगा।
  • वर्तमान में तेलंगाना के. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव व राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदराराजन हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cgg.gov.in/event_gallery/honble-president-india-sri-ram-nath-kovind-releases-mobile-app-telangana-red-cross-society-designed-developed-cgg/
http://www.newsonair.nic.in/News?title=Prez-Kovind-releases-mobile-app-of-Red-Cross-Society-of-India-in-Hyderabad&id=376505
https://www.newindianexpress.com/states/telangana/2019/dec/23/governor-hosts-banquet-for-president-2079831.html