अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

international skiing competition

प्रश्न- अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं?
(a) नूतन ठाकुर
(b) आंचल ठाकुर
(c) श्रेया ठक्कर
(d) रजनी कोठारी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्कीइंग प्रतियोगिता ‘अल्पाइन एज्डर 3200 कप’ तुर्की में संपन्न। (6-9 जनवरी, 2018)
  • 9 जनवरी, 2018 को स्लालम (सर्पिलाकार रास्ते पर स्कीइंग दौड़) रेस कैटेगरी में भारत की आंचल ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।
  • अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली आंचल पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • अल्पाइन एज्डर 3200 कप का आयोजन इंटरनेशनल स्की फेडरेशन (FIS) द्वारा किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि आंचल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मनाली जिले के बुरूआ गांव की निवासी हैं।

संबंधित लिंक
http://www.firstpost.com/sports/aanchal-thakur-creates-history-by-winning-indias-first-medal-in-an-international-skiing-competition-4296171.html
http://www.bbc.com/news/world-asia-india-42617391