अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की दूसरी सभा, 2019

प्रश्न-30 और 31 अक्टूबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की दूसरी सभा कहां आयोजित हुई?
(a) गुरुग्राम
(b) मोहाली
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 और 31 अक्टूबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की दूसरी सभा का आयोजन नई दिल्ली में हुआ।
  • केंद्रीय बिजली तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने इस सभा की अध्यक्षता की। जबकि फ्रांस की इकोलॉजिकल तथा इंक्लूसिव उपमंत्री ब्रुने पाइ रसना ने सह-अध्यक्षता की।
  • इस सभा में आईएसए के सदस्य देशों के मंत्री और प्रतिनिधियों के अलावा इसके साझेदार और आमंत्रित देश भी भाग लिए।
  • वर्तमान समय में 121 संभावित सदस्य देशों में से 81 देश आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।
  • इनमें से 58 देशों ने इसकी पुष्टि कर दी है।
  • उल्लेखनीय है कि आईएसए एक भारतीय पहल है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्काल़ीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने नवंबर, 2015 में फ्रांस के पेरिस में कोप (CoP) 21 की तर्ज पर 121 सौर संसाधन संपन्न देशों के साथ पूरी तरह या आंशिक रूप से मिलकर शुरू किया था।
  • इसके संभावित देशों में कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित ऐसे देश शामिल हैं, जहां सूर्य की रोशनी प्रचुर मात्रा में पहुंचती है।
  • आईएसए का उद्देश्य सदस्य देशों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में आने वाली चुनौतियों का सामूहिक रूप से निराकरण करना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1589588
https://www.indiatoday.in/india/story/french-minister-visiting-india-co-host-2nd-isa-assembly-1613945-2019-10-30