अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन

International Solar Alliance

प्रश्न-18 फरवरी, 2019 को किस देश ने 72वें सदस्य देश के रूप में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) सऊदी अरब
(d) मोरक्को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2019 को अर्जेंटीना ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • अर्जेंटीना अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 72वां सदस्य देश है।
  • इस समझौते पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री की आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान आईएसए के महानिदेशक उपेंद्र त्रिपाठी की उपस्थिति में अर्जेंटीना के विदेश मंत्री जॉर्ज कौरी ने हस्ताक्षर किए।
  • अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA-International Solar Alliance) 121 सौर संसाधन संपन्न देशों का समूह है।
  • इसका मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा), भारत में स्थित है।
  • इस संगठन का उद्देश्य वर्ष 2030 तक 1000 गीगावाट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन का है, जिस पर अनुमानतः 1000 बिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://isolaralliance.org/MemberCont.aspx

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/argentina-becomes-72nd-country-to-sign-framework-agreement-of-isa/68059137

https://www.business-standard.com/article/news-ani/argentina-becomes-72nd-country-to-sign-solar-agreement-119021800283_1.html