अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प परिसर का शिलान्यास

international Hastshilp Complex in New Delhi

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-
(1) निर्माणाधीन हस्तशिल्प परिसर का नाम दीनदयाल अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प भवन रखा जाएगा।
(2) यह लखनऊ में स्थित है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन-सा/से विकल्प सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 तथा 2
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2019 को कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प परिसर का शिलान्यास किया।
  • उल्लेखनीय है कि इस भवन का नाम दीनदयाल अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प भवन रखा जाएगा।
  • इस भवन में पुरस्कृत हस्तशिल्पियों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए बारी-बारी से स्थान आवंटित किए जाएंगे तथा इस प्रक्रिया में दिव्यांग हस्तशिल्पियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस भवन में अलग से अनुसंधान शाखा भी खोली जाएगी जो लुप्तप्राय हस्तशिल्प पर अनुसंधान करेगी।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188699

http://www.uniindia.com/textiles-minister-lays-foundation-stone-of-hastshilp-complex/business-economy/news/1503704.html

https://www.fibre2fashion.com/news/handicrafts-news/irani-lays-foundation-stone-for-hastshilp-complex-247488-newsdetails.htm