अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का पहला सम्मेलन

International Solar Alliance first conference

प्रश्न-हाल ही में विदेश मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का पहला सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) पेरिस
(d) सेंडाई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2018 को विदेश मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा के अनुसार ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) का पहला सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
  • इसका आयोजन 11 मार्च, 2018 को किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन का आयोजन भारत एवं फ्रांस द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भाग लेंगे।
  • इसके अलावा इस सम्मेलन में श्रीलंका, बांग्लादेश, सेशेल्स, घाना, गैबन, ऑस्ट्रेलिया, वेनेजुएला, फिजी और मॉरीशस के राष्ट्र प्रमुख भी भाग लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि अब तक 55 देशों ने आईएसए फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें से 26 देशों ने पहले ही इसे मंजूर कर लिया है।
  • गौरतलब है कि आईएसए पहला संधि आधारित अंतरराष्ट्रीय और अंतर्सरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा (भारत) में है।

संबंधित लिंक
http://www.xinhuanet.com/english/2018-02/22/c_136992096.htm
http://isolaralliance.org/docs/ISA%20SUMMIT%20BRIEFING%20FOR%20MISSIONS.pdf